ताजा नौकरियाँ
Loading...

Subscribe Email

जॉब नोर्टिफिकेशन अपने ईमेल पर पाए


Most Applied Jobs

कार्यालय जेल अधीक्षक भोपाल अतिथि व्याख्याता की भर्ती

कार्यालय जेल अधीक्षक भोपाल अतिथि व्याख्याता की भर्ती -Recruitment-of-Office-Jail-Superintendent-Bhopal-Guest-lecturerम.प्र. शासन जेल विभाग के केन्द्रीय जेल भोपाल पर बंदियों हेतु स्थापित निम्नलिखित आई.टी.आई. में प्रशिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता को अधिकतम 11 माह हेतु रुपये 110/- प्रतिघंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) रुपये 10,000/- मासिक (अधिकतम) मानदेय पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। संस्था/पदों/आरक्षण/शैक्षणिक अर्हता विवरण निम्नानुसार है :- 

क्र.
आई.टी.आई. का नाम
व्यवसाय (ट्रेड)/पद का नाम
        आरक्षण
UR
SC
ST
OBC
1.
केन्द्रीय जेल भोपाल
ट्रेड इंस्ट्रक्टर ओल्ड एड केयर
01
-
-
-
2.
बेसिक कास्मेटोलोजी
01
-
-
-

व्यवसाय (ट्रेड)/पद का नाम
शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता
ट्रेड इंस्ट्रक्टर ओल्ड एज केयर
1. हाई स्कूल प्रमाण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुराने पैटर्न से 11वीं उत्तीर्ण या समकक्ष।
2. अभ्यार्थी को राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राज्य ट्रेड प्रमाण पत्र या सुसंगत ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से फिजियोलॉजी/नर्सिंग में डिग्री (उपाधि)/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. अभ्यार्थी को सुसंगत व्यवसाय क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
बेसिक कास्मेटोलोजी
1. हाई स्कूल प्रमाण या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पुराने पैटर्न से 11वीं उत्तीर्ण या समकक्ष।
2. अभ्यार्थी कास्मेटोलोजी डिग्री (उपाधि)/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। (डिग्रीधारी अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जावेगी)
3. अभ्यार्थी को सुसंगत व्यवसाय क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिये।

नोट :- 
1. पात्र इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी अर्हता/जाति प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित अधीक्षक, केन्द्रीय जेल भोपाल को दिनांक 18.12.2017 तक प्रस्तुत करें। 
2. प्रत्येक पद के विरुद्ध एक से अधिक उपयुक्त पाये गये आवेदकों को सूचीबद्ध किया जावेगा तथा आकलन की वरीयता अनुसार उन्हें समय-समय पर लेक्चर देने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।

म.प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में संविदा उपयंत्री हेतु संविदा नियुक्ति

म.प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में संविदा उपयंत्री हेतु संविदा नियुक्ति-Mp-Contract-appointment-for-contractual-deputy-in-Police-Housing-Corporation-Ltd.मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड भोपाल के अंतर्गत संभावित रिक्तियां 16 संविदा उपयंत्री सिविल के पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 20 नवम्बर, 2017 को सायंकाल 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। कार्पोरेशन संभाग के अंतर्गत संचालित 13 संभागों में आवश्यकतानुसार किसी भी संभाग में कार्य हेतु संविदा नियुक्ति की जा सकेगी। संचालित 13 परियोजना संभाग क्रमशः (1) भोपाल क्रमांक-1, (2) भोपाल क्रमांक-2, (3) भोपाल क्रमांक-3, (4) सागर, (5) रीवा, (6) जबलपुर क्रमांक-1, (7) जबलपुर क्रमांक-2, (8) बालाघाट, (9) ग्वालियर क्रमांक-1, (10) ग्वालियर क्रमांक-2, (11) उज्जैन, (12) इंदौर संभाग क्र. 1, (13) इंदौर संभाग क्रमांक-2 के अंतर्गत 51 जिलों की पुलिस इकाईयों एवं 23 वि.स.बल वाहिनियाँ के अंतर्गत सिविल कार्यों के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है :-
. क्र.
विज्ञापित पद का नाम
संख्या
रोस्टर के अनुसार आरक्षित पद
योग्यता
01.
संविदा उपयंत्री (सिविल)
16
अनारक्षित-08
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमाधारी। डिग्रीधारी को डिग्री के अंतिम वर्ष के कुल प्राप्तांक का 90ऽ एवं डिप्लोमाधारी को अंतिम वर्ष के कुल प्राप्तांक का 70ऽ मार्क्स की गणना के साथ अनुभव एवं आटोकेड अथवा पोस्ट ग्रेज्युएशन के लिए निर्धारित क्रमशः 5 : 5 अंक एवं अनुभव के लिए 05 अंकों सहित कुल 100 अंकों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
अनु. जाति-02
अनु. जनजाति-04
अ.पि.व.-02
नोट :- (1) भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित क्षैतिज आरक्षण प्रणाली अनुसार दिया जावेगा एवं अनुपलब्धता पर क्षैतिज आरक्षण संवर्ग  से पद भरे जावेंगे। (2) विज्ञापन की शर्तें, चयन नीति कार्पोरेशन की वेबसाइट https://www.mpphe.net  पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक

भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश, जिला संगठन आयुक्त, सहायक ग्रेड-3, भृत्य/ चौकीदार/ पैकर नियुक्ति

भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश राज्य मुख्यालय, भोपाल के अधीन प्रदेश के कार्यालयों हेतु निम्नांकित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
क्र.
पद नाम
पद संख्या
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
स्काउटिंग योग्यता/ अन्य आवश्यक योग्यता
आवेदक वर्ग
आयु दिनांक 01.01.2018की स्थिति में
वेतनमान
01
जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)
01 (अनुसूचित जनजाति)
स्नातक (कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान)
हिमालय वुड बैज। (राष्ट्रपति स्काउट/ रोवर होने पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में हि.वु.बै. करना अनिवार्य होगा)।
पुरुष
न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष
400  0-100-6000
02
सहायक ग्रेड-3
कुल पद 04 (अनुसूचित जनजाति-03, अनुसूचित जाति-01)
हायर सेकेण्डरी
1. हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण, 2. डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन। 3. राष्ट्रपति स्काउट/ गाइड को प्राथमिकता दी जावेगी।
पुरुष/ महिला
न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष
3050-75-3950-80-4590
03
भृत्य/ चौकीदार/ पैकर
कुल पद 02 (अनुसूचित जनजाति-01 अनुसूचित जाति-01)
आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण
स्काउट/गाइड को प्राथमिकता दी जावेगी।
पुरुष/ महिला
न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 45 वर्ष
2550-55-2660-60-3200
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश, जिला संगठन आयुक्त, सहायक ग्रेड-3, भृत्य/ चौकीदार/ पैकर नियुक्ति -scout-guide-vacancies
आवेदन फार्म संस्था की वेबसाइट https://BSGMP.NET/CIRCULARS.PHP से डाउनलोड अथवा राज्य मुख्यालय/जिला शिक्षा अधिकारी/सहायक आयुक्त-आदिवासी विकास विभाग/संभागीय कार्यालय/जिला कार्यालय भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर अंतिम तिथि दिनांक 15 नवंबर 2017 सायं 05.00 बजे तक समस्त दस्तावेजों तथा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक, जाति प्रमाण पत्र, मुद्रलेखन, कम्प्यूटर डिप्लोमा, स्काउटिंग योग्यता व राशि 250/- का डिमांड ड्राफ्ट भोपाल में भुगतान योग्य ‘‘राज्य सचिव, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश’’ के नाम बनाया हुआ जमा किया जा सकता है। अपरिहार्य स्थिति में भर्ती प्रक्रिया निरस्त/स्थगित करने का अधिकार राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट गाइड म.प्र. को होगा।

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति-computer-operator-vacancies-ratlamमध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग मंत्रालय, भोपाल के परिपत्र क्रमांक/एफ-2/10/2012/सात/4-ए दि. 09 अगस्त 2017 में निहित निर्देशानुसार लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पद कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के स्वीकृत 02 पद की पूर्ति संविदा आधार पर किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र जिले की वेबसाइट https://www.ratlam.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर ए4 साईज पर पूर्ण रूप से वांछित जानकारी सहित आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन करने की अंतिम दिनांक 02.11.2017 को सायं 5.00 बजे तक डाक एवं समक्ष में कार्यालयीन दिवस एवं समय में उपस्थित होकर आमंत्रित किये जाते हैं।
पदनाम
मानदेय
वर्ग/संवर्ग
कुल पद
मुक्त
कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
10,000/- प्रतिमाह
अनारक्षित
01
01
पिछड़ा वर्ग
01
01
कुल योग
02
02
शैक्षणिक, व्यवहारिक एवं तकनीकी योग्यता :-
1. कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर भरती के लिए सी.पी.सी.टी. परीक्षा उत्तीर्ण के माध्यम से हाई स्कोर कार्ड धारित करना पर्याप्त होगा।
2. कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य को हिन्दी एवं अंग्रेजी में टंकण की दक्षता।
3. डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी।
4. दस्तावेजों की स्कैनिंग।
5. एम.एस. ऑफिस तथा डाटा बेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का 03 साल का अनुभव।
6. शैक्षणिक योग्यता 12 कक्षा उत्तीर्ण।
7. एक वर्ष यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर का डिप्लोमा।
संविदा नियुक्ति सामान्य शर्तें :-
1. संविदा नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष के लिये वैध होगी।
2. 01.01.2017 को 18 वर्ष से 35 वर्ष तक (शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को 05 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।)
3. संविदा नियुक्ति के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा 01 माह का नोटिस या वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
4. इस संविदा नियुक्ति के आधार पर नियमितिकरण संबंधी कोई मांग या दावा नहीं किया जावेगा।
मानदेय/पारिश्रमिक :-
1. संविदा सेवा में प्रतिमाह एकजाई वेतन 10,000/- मात्र देय होगा।
2. संविदा नियुक्ति के दौरान शासकीय आवास गृह की पात्रता नहीं होगी।
3. यात्रा भत्ते की पात्रता उसी प्रकार होगी, जैसे किसी तृतीय श्रेणी कर्मचारी को होती है।
आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :-
दिनांक 02.11.2017 को शाम 5.00 बजे तक ही डाक एवं समक्ष में कार्यालयीन दिवस एवं समय में उपस्थिति होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। निर्धारित दिनांक एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
चयन प्रक्रिया :-
1. सभी प्राप्त आवेदनों को शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के मापदण्ड अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जावेगी। साथ ही वांछित अर्हता के संबंध में कम्प्यूटर पर टंकण एवं डाटा फीडिंग, दस्तावेजों की स्कैनिंग संबंधी परीक्षा ली जावेगी।
2. दो आवेदकों के प्राप्तांक समान होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को वरीयता दी जावेगी।
3. प्रक्रिया से चयनित अभ्यर्थियों को समग्र रूप से पद के लिये योग्य उम्मीदवारों को अनुबंध पश्चात कार्य आदेश सौंपा जाएगा।
अन्य शर्तें :-
1. आवेदन केवल जिले की वेबसाइट https://www.ratlam.nic.in पर अपलोड किये गये प्रारूप में ही डाक के माध्यम से एवं कार्यालयीन दिवस एवं कार्यालयीन समय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
2. आवेदक द्वारा आवेदन-पत्र पर अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण अथवा असत्य जानकारी देने पर आवेदन निरस्त किया जावेगा।
3. अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
4. प्राप्त आवेदनों की जाँच के पश्चात मेरिट लिस्ट में पाये गये पात्र उम्मीदवारों की सूचना जिले की वेबसाइट पर सूची के माध्यम से प्रदर्शित की जावेगी। जो आवेदक पात्र नहीं होंगे उन्हें पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
5. प्राप्त आवेदनों को उनके सी.पी.सी.टी. स्कोर कार्ड अनुसार विभिन्न वर्ग वार पृथक-पृथक मेरिट सूची तैयार कर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात मेरिट सूची अनुसार संविदा नियुक्ति आदेश जारी किए जायेंगे।
6. चयनित उम्मीदवारों को एक माह के नोटिस पर हटाया जा सकेगा।
7. विज्ञप्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी एन.आई.सी. की वेबसाइट https://www.ratlam.nic.in एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा है, पर देखी जा सकती है।

मध्यप्रदेश नौकरियाँ (MP Jobs)

राज्य लोक सेवा आयोग (PSC)

सरकारी नौकरियां (GOVT.)

बैंक नौकरियां (BANK)

तकनीकी नौकरियाँ (Technical-IT Jobs)

संघ लोक सेवा आयोग / एसएससी (UPSC/SSC)

रक्षा नौकरियां (DEFENSE)

रेलवे नौकरियां (RAILWAY)

 
Copyright © Asha News