कार्यालय प्राचार्य एवं सचिव,
जनभागीदारी समिति
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (उत्कृष्ट) महाविद्यालय,
उज्जैन (म.प्र.)
E-mail : heggpgcujj@mp.gov.in, principalgdcujjain@yahoo.co.in,
Ph. : 0734-2530866
क्रमांक ..../ 2015 दिनांक 23.06.2015

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों हेतु सत्र 2015 - 16 में अतिथि विद्वानों/प्रयोगशाला तकनीशियन/कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिये आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। चयन प्रक्रिया तथा अर्हता उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा घोषित नियमों के अन्तर्गत रहेगी। पाठ्यक्रमों के पदों का सम्पूर्ण विवरण उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट highereducation.mp.gov.in पर उपलब्ध है। पात्रता रखने वाले सभी आवेदक वेबसाइट से पदों के विवरण की जानकारी प्राप्त कर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि के 10 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से अपने आवेदन महाविद्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय में डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।
प्राचार्य एवं सचिव, जनभागीदारी समिति
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन
By: Asha News